Tuesday, September 8, 2009

कश्मीरी हिन्दुओं ने अमेरिका में बनाया �कश्मीर हिन्दू फाउंडेशन� :: सहारा समय

  • tags: no_tag

    • दुनियाभर में फैले तथा परेशानियों का सामना कर रहे कश्मीरी हिन्दुओं ने समुदाय के हितों और आवश्यकताओं के मद्देनजर अमेरिका में �कश्मीर हिन्दू फाउंडेशन� नाम से एक संगठन का गठन किया है ।

      एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि संगठन ने कश्मीरी सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना का एक महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है जो भारत के बाहर इस तरह का पहला केंद्र होगा। विज्ञप्ति में कहा गया कि कश्मीरी सांस्कृतिक केंद्र कला और संस्कृति के प्रदर्शन का स्थल होगा जहां कश्मीरी हिन्दू विरासत का वैभव दिखेगा।
    • वाशिंगटन