Tuesday, September 8, 2009

जल्द खुलेंगे आध्यात्मिक कॉलेज

  • tags: no_tag

    • दुनिया के लिए भारत को फिर से विश्वगुरु बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए इंटरनेशनल होलिफेथ वेलफेयर सोसायटी मेरठ ने अपनी मुहिम तेज कर दी है। वैदिक शिक्षा में ही अब डॉक्टर, इंजीनियर व वैज्ञानिक भी बनेंगे। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से भी बातचीत शुरू हो गई है। सोसायटी के संस्थापक वीके सक्सेना ने कुल्लू में इस बात का खुलासा किया है। उनका कहना है कि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की नींव रखने के लिए मदन मोहन मालवीय ने झोली फैलाकर देश के हरेक भाग से आर्थिक मदद मांगी थी। उन्होंने भी इस तरह का अभियान छेड़ा है, जिससे हजारों लोग जुड़े हैं।
    • कुल्लू.