Sunday, August 30, 2009

Jagran - माओ विचारधारा पर बरसे योगी

  • tags: no_tag

    • बहराइच/श्रावस्ती
    • दोनों जिलों में आयोजित हियुवा के जिला स्तरीय सम्मेलनों को संबोधित करने आए सांसद योगी आदित्य नाथ के निशाने पर माओवादी भी रहे और धर्मनिरपेक्षता वादी भारतीय भी। उन्होंने इस दौरान कड़े प्रहार करते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्षता की आड़ में हिन्दू धर्मस्थल और विचारधारा के विरुद्ध रचा जा रहा षड्यंत्र कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।
    • उन्होंने कहा कि बहराइच और श्रावस्ती जनपद की पहचान किसी आक्रांता के नाम पर न होकर महाराजा सुहेलदेव और बालाकृष्णन तथा पूरी दुनिया में अपने विचारधारा को लेकर विख्यात हुए महात्मा बुद्ध के नाम पर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अलीगढ़ के मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रवेश के दौरान अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के छात्रों को आरक्षण दिलाए जाने का प्रयत्‍‌न किया जाना चाहिए।

Comment (1)

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
तस्थास्तु ! हिन्दुत्व (यानी सबका हित) विश्व विजयी हो ऐसी कामना है.

Post a new comment

Comments by