Sunday, March 7, 2010

अगली संतान हो लड़की

  • tags: no_tag

    • नाथूसरी चौपटा
    • क्षेत्र के गांव कागदाना में रहने वाले एक युवक महबूब खान ने अपने घर कन्या के जन्म लेने पर हिंदु रीति-रिवाज के तहत शनिवार को कुआं पूजन कराने की रस्म अदा की। बाकायदा जलवा पूजन की रस्म भी की गई जिसमें गांव की विभिन्न महिलाओं ने शिरकत की और कन्या जन्म की खुशी का इजहार किया। आठवीं कक्षा तक पढ़े महबूब खान गांव में मजदूरी का कामकाज करता है। बीती 5 मार्च को उसकी पत्नी परवीना बानो ने एक कन्या को जन्म दिया था। करीब एक महीने की अवधि में किए जाने वाली कुआं पूजन की रस्म पूरी करने के लिए महबूब खान और उसकी पत्नी ने मन बनाया। उसी के तहत शनिवार को यह रस्म अदायगी हुई।

      महबूब खान और उसकी पत्नी परवीन बानो ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि उनके घर पहली संतान लड़की ही हो क्योंकि वे आजकल देख रहे हैं कि लड़कियां भी लड़कों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं बल्कि लड़कों से भी अधिक ऊंचे पदों को हासिल किए हुए हैं। गांव में बीती 20 फरवरी को भी इसी तरह से एक मुस्लिम परिवार की ओर से कन्या जन्म पर कुआं पूजन की रस्म अदायगी हुई थी। उस वक्त एक युवक अकबर खान की पत्नी उर्मिला बानो ने 22 जनवरी को कन्या को जन्म दिया था। कन्या जन्म लेने पर जिले भर में अब तक कुल 29 बार कुआं पूजन की रस्म अदायगी हो चुकी हैं। इस बात की पुष्टिï जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने की है। जिला रैडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने लड़की के जन्म होने पर कुआं पूजन की रस्म अदायगी करने पर सोसायटी की ओर से लड़की के माता-पिता परवीन बानो व महबूब खान को प्रशस्ति-पत्र व शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by