Saturday, February 27, 2010

गले मिलें, करें ठिठोली और खेलें तिलक होली

  • tags: no_tag

    • भोपाल. शहर में सोमवार को होली पर्व हषरेल्लास से मनेगा। लोग हंसी-ठिठोली के बीच गूजे और पकवानों का भरपूर आनंद लेंगे पर पानी को व्यर्थ नहीं बहने देंगे। शहर की अनेक संस्थाओं ने लोगों से अपील की है कि वे पानी की किल्लत को ध्यान में रखकर गुलाल, रोली और चंदन आदि का तिलक लगाकर होली मनाएं।



      बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के सदस्यों ने लकड़ी की जगह कंडों से होली जलाने व सूखे रंगों से होली खेलने का संकल्प लिया। अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि पर्यावरण व जल की रक्षा को ध्यान में रख सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया है।


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.