-
-
अमृतसर. सिख धर्म अध्ययन कोर्स के डायरैक्टर डा. जसबीर सिंह साबर विवादों में घिर गए हैं। अलग रविदास ग्रंथ तैयार करने के चलते पहले ही चर्चा में आए डा. साबर पर अब सिख धर्म अध्ययन कोर्स के दूसरे पाठयक्रम में हिंदु ग्रंथों को तवज्जो देने के आरोपों लगे हैं।
अकालतख्त के जत्थेदार गुरबचन सिंह ने कहा है कि अगर उनके खिलाफ अकालतख्त को लिखित शिकायत मिलता है तो विचार कर सकते हैं। गौर हो कि मौजूदा विवाद के तहत डा. साबर पर सिख इतिहास में हुई कुर्बानियों को दरकिनार कर हिन्दु धर्म के इतिहास, धार्मिक ग्रंथों व हिंदू धर्म का विशेष उल्लेख करने का आरोप है।
याद रहे कि डेरा बल्लां की ओर से जारी वैबसाइट टैक्सट ऑफ अमृतबाणी में गुरु रविदास संबंधी उपलब्ध जानकारियों के तहत उनकी ओर से महत्वपूर्ण जानकारी मुहैया कराने व अलग ग्रंथ तैयार करने के प्रति उनका नाम दर्ज है। हालांकि उनका मानना है कि केवल श्री गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज रविदास की बाणी ही प्रमाणित है।
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.