Saturday, February 27, 2010

मोहन भागवत भोपाल में, एक होकर काम करने पर जोर

  • tags: no_tag

    • विजय तिवारी
    • राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत का कहना है कि किसी भी दल को चुनने और सरकार के बारे में फैसला करने के लिए सब स्वतंत्र हैं, लेकिन ¨हिंदू समाज के हित के लिए सभी जाति संगठनों को मिलकर काम करना चाहिए। एक दूसरे समुदायों से मेल-जोल बढ़ाएं, दूरियां कम करें ताकि गलतफहमियां दूर हों। संघ की पहल पर शनिवार को शहीद भवन में आयोजित सद्भावना बैठक में हिंदू समाज की 103 जातियों के प्रतिनिधि व कुछ संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए। करीब तीन सौ सामाजिक नुमाइंदों की इस बैठक में 35 प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव भी दिए। सर संघचालक बनने के बाद डॉ. भागवत देश भर में इस तरह की बैठकें ले रहे हैं। यह इस कड़ी में 24 वीं बैठक थी।
    • भोपाल.
    bhagwatmvoo
    • फोटो- महेश विश्वकर्मा

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.