-
होली पर सिनावल में नहीं बिखरते रंग
- गणेशदत्त सांवला
- जी हां! दतिया अनुभाग के ग्राम सिनावल, जिसे स्थानीय लोग सोनागिर के नाम भी जानते हैं, में उल्लास व उमंग के पर्व होली पर रंग नहीं बिखेरे जाते। इसकी वजह न तो कोई मान्यता या किवदंती है और न ही प्राकृतिक आपदा का अंदेशा। ग्रामीण बताते हैं कि सांप्रदायिक सोहाद्र्र को ध्यान में रखते हुए पूर्वजों ने कभी होली न खेलने का निर्णय लिया होगा। जिस पर आज तक अमल जारी है।
- इसी उपलक्ष्य में यहां वर्षों से चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से पांच दिवसीय मेले का आयोजन होता है। इस मेले में देश के कोने-कोने से जैन समाज के लोग पहुंचते हैं। ग्राम पंचायत सिनावल के सरपंच संतोष चौधरी के अनुसार बाहर से आने वाले जैन धर्मावलंबियों को होली के रंगों से परेशानी न हो और उनकी आध्यात्मिक यात्रा में किसी भी प्रकार का व्यवधान पैदा न हो, इसी सोच के साथ कभी ग्राम सिनावल के ग्रामीणों ने होलिका दहन के बाद क्षेत्र में होली न खेलने का निर्णय लिया होगा। इसी निर्णय के चलते ग्राम सिनावल के ग्रामीण होली नहीं खेलते और न ही अन्य किसी पर रंग डालने का प्रयास करते है। इस तरह लोगों ने आज भी वर्षों की परंपरा को कायम रखा है।
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.