-
देवताओं के होर्डिंगस से छेड़छाड़ निंदनीय
- पोस्टरों से खिलवाड़ बर्दाशत नहीं : महंत राम प्रकाश
- दातारपुर
- इसाई समुदाय द्वारा जालंधर में हिंदू धर्म के देवी देवताओं के पोस्टरों छेड़छाड़ कर रोष व्यक्त करने का तरीका बिलकुल गलत हैं जो किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं किया जाएगा। देवी देवताओं के चित्र फाडऩे और हिंदू धार्मिक स्थलों को हानि पहुंचाने पर इसाई समुदाय के रवैये की कड़ी निंदा करते हुए बाबा लाल दयाल दरबार के गद्दीनशीन व सहारा वैल्फेयर क्लब के चेयरमैन परम पूज्य महंत राम प्रकाश दास ने कहा कि जिस तरह से हिंदूओं की भावना से खिलवाड़ किया जा रहा उसको कभी भी सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान बाबा राजिंदर सिंह, बाबा ईश्र दास, महंत राज गिरी जी, सुश्री देवा जी भी शामिल हुए।
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.