Thursday, August 27, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - आतंकवाद जिन्ना की विरासत है

  • tags: no_tag

    • जी पार्थसारथि
    • पूर्व राजनयिक नरेंद्र सिंह सरिला ने बहुत सतर्कतापूर्वक एक किताब लिखी है "द शैडो ऑफ द ग्रेट गेम-द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ पार्टीशन" जिसमें उन्हें खुलासा किया है कि मई १९४६ में कैबिनेट मिशन के भारत आने से पहले, एक के बाद एक आए ब्रिटिश वायसराय लॉर्ड लिनलिथगो तथा लॉर्ड वेवैल पहले ही फैसला कर चुके थे कि भारत का बंटवारा करके उत्तर-पश्चिम में एक मुस्लिम राष्ट्र की स्थापना की जाए जिसकी सीमाएं ईरान, अफगानिस्तान और चीन से लगती हों. यह इसलिए था क्योंकि इस इलाके में तेल पर ब्रिटेन अपने दावों को मजबूत करना चाहता था. 1939 में जिन्ना ने इस ब्रिटिश इरादे को जिन्ना ने पूरा करने में योगदान दिया. आखिरकार 1947 में जिन्ना ऐसे पाकिस्तान की रचना करने में सफल रहे जो आगे चलकर दुनियाभर के आतंकवाद का केन्द्र बन गया.

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by