Thursday, August 27, 2009

विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर उचित कार्रवाई करूंगा:लोन :: सहारा समय

  • tags: no_tag

    • जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष मोहम्मद अकबर लोन ने आज विपक्षी भाजपा को आश्वस्त किया कि सभा को कथित तौर पर गुमराह करने के लिए अगर वह राज्य सरकार के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाती है तो वह �उचित कार्रवाई' करेंगे।
      यह आश्वासन तब आया जब भाजपा विधायक दल के नेता चमन लाल गुप्ता ने लोन से शिकायत की कि सरकार कश्मीरी विस्थापितों की संख्या से जुड़े सवालों का विरोधाभासी जवाब देकर विधानसभा को गुमराह कर रही है।
      विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएं, मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि मैं उचित कार्रवाई करूंगा। गुप्ता ने कहा कि 22 अगस्त को उनके एक सवाल के जवाब में सरकार ने कहा कि इस साल जनवरी तक सिर्फ 33 हजार 499 हिंदू विस्थापित जम्मू राहत प्राधिकार में पंजीकृत थे जबकि एक साल पहले इसी सदन में सरकार ने एक सवाल के जवाब में यह संख्या 56 हजार बताई थी।
    • श्रीनगर

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by