नईदुनिया अखबार (27 मई) में प्रकाशित समाचार के अनुसार मुम्बई हमले के शहीद हेमन्त
करकरे की पत्नी ने बताया है कि उन्हें रुपये 15,000/- का करकरे के "अन्तिम संस्कार
का बिल"(???) दिया गया है। इसी प्रकार परिजनों को 25 लाख रुपये देने की घोषणा हुई
थी जिसमें से अब तक सिर्फ़ 10 लाख रुपये ही मिले हैं।