Saturday, June 27, 2009

» Blog Archive » कश्मीरी लड़की ओबामा को सिखाएगी इस्लाम

  • tags: no_tag

    • सुप्रिया रॉय
      डेटलाइन इंडिया



















    • kashmiir के सोपिया शहर में इन दिनों जश्न मनाया जा रहा है। यहां की एक लड़की फरहा पंडित को अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रपति भवन व्हाइट हाउस में मुस्लिम समुदाय का प्रतिनिधि नियुक्त किया है। किसी भारतीय को पहली बार यह सम्मान मिला है।
    • भारतीय कश्मीर की एक मुस्लिम महिला को व्हाइट हाउस में पूरे अमेरिका के मुस्लिमों का प्रतिनिधि बनाने को ले कर पाकिस्तानियों का नाराज होना समझ में आता है। पाकिस्तान सरकार ने तय किया है कि इस संबंध में वह व्हाइट हाउस से जवाब तलब करेगा।
    • पंडित परिवार 1970 में अमेरिका चला गया था जब फरहा सिर्फ चार साल की थी। उनके पिता मोहम्मद अनवर पंडित के पूर्वज पहले हिंदू ही थे मगर बाद में उन्होंने धर्म परिवर्तन किया मगर अपने नाम के आगे लगा पंडित शब्द नहीं छोड़ा।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by