-
पाकिस्तानी हिंदू गंगा में विसर्जित कर सकेंगे अस्थियां
- मोगा-पाकिस्तान में रह रहे हिंदू परिवार अपने मृतक परिजनों की अस्थियां अब धार्मिक रीति से हरिद्वार में गंगा में विसर्जित कर सकेंगे। इसको लेकर गृह व विदेश मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। इसके लिए उनके पास फरवरी 2009 में कराची से हिंदू परिवारों का ई-मेल आया था। इसको लेकर उन्होंने प्रधान मंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह के ध्यान में मामला लाया था।
- उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में कई परिवार विगत दस पंद्रह वषरें से अपने मृतक परिजनों की अस्थियां गंगा में बहाने को लेकर वी़जा का इंतजार कर रहे है।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Monday, June 29, 2009
पाकिस्तानी हिंदू गंगा में विसर्जित कर सकेंगे अस्थियां
पाकिस्तानी हिंदू गंगा में विसर्जित कर सकेंगे अस्थियां
2009-06-29T19:39:00+05:30
Common Hindu