Monday, July 6, 2009

बांसवाड़ा में जुटेंगे विहिप के दिग्गज

  • tags: no_tag

    • जयपुर
    • विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के तमाम दिग्गज नेता आगामी 17 से 22 जुलाई तक बांसवाड़ा में जुटेंगे। मौका होगा विहिप की अखिल भारतीय प्रबंधन समिति की बैठक का।
    • इसमें प्रांत अध्यक्ष, संगठन मंत्री एवं कोषाध्यक्ष और इससे ऊपर के पदाधिकारी शामिल होंगे, जिनकी करीब 250 की संख्या होगी। इसके अलावा विहिप के शीर्ष नेता अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अशोक सिंघल, अध्यक्ष डॉ. एस.वेदांतम्, महामंत्री प्रवीण भाई तोगडि़या, संगठन मंत्री दिनेश चंद्र, पूर्व महामंत्री आचार्य गिरिराज किशोर, राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रवक्ता सुरेंद्र जैन समेत सभी नेता मौजूद रहेंगे।

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by