-
visfot.com । विस्फोट.कॉम - हिलेरी की यात्रा का असल मकसद
-
बुधवार को ही उन्होंने अमेरिका के असली दर्द को बयान किया. उन्होंने कहा " आज जो आर्थिक संकट है यह और प्रलयंकारी हो जाएगा अगर विश्व व्यापार आगे नहीं बढ़ा तो." साफ है अमेरिका चाहता है कि दुनिया के कुछ विकासशील देश जो कि दोहा दौर की शर्तों को मान्य नहीं कर रहे हैं इससे अमेरिका को विस्तार करने में दिक्कत आ रही है. इसीलिए हिलेरी भारत को महाशक्ति का झुनझुना पकड़ा रही हैं ताकि भारत और रोड़ा न अटकाए.
वैसे भी हिलेरी 1986 से 1992 तक वालमार्ट की डायरेक्टर रह चुकी हैं. जब वे वालमार्ट की डायरेक्टर बनी थीं तो उनके पति बिल क्लिंटन आर्कान्सन्स के गवर्नर हुआ करते थे. डायरेक्टर का कार्यकाल पूरा होने के बाद भी उनका वालमार्ट से संबंध बना हुआ है. रिटेल कारोबार पर नजर रखनेवाले जानकार बताते हैं कि हिलेरी के न्यूयार्क स्थित आवास पर वालमार्ट के अधिकारों के डिनर होते रहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि हिलेरी क्लिंटन के पास वालमार्ट कंपनी के लाखों डालर के शेयर भी हैं.
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Monday, July 20, 2009
visfot.com । विस्फोट.कॉम - हिलेरी की यात्रा का असल मकसद
visfot.com । विस्फोट.कॉम - हिलेरी की यात्रा का असल मकसद
2009-07-20T19:55:00+05:30
Common Hindu