-
महाचतुर्थी का 23 साल बाद दुर्लभ संयोग
- आगामी रविवार धार्मिक व आध्यात्मिक दृष्टि से कई मायनों में खास है।
-
23 साल बाद रविवार को महाचतुर्थी का दुर्लभ संयोग बन रहा है। हस्त नक्षत्र के साथ सर्वार्थ व अमृत सिद्धि योग एक साथ होंगे।
पंडितों का मत है कि जब गणोश चतुर्थी रविवार या मंगलवार को होती है, तब महाचतुर्थी योग बनता है। रविवार को ही हरतालिका तीज व गणोश चतुर्थी एक साथ होगी। खरीदी के लिए भी इस दिन को श्रेष्ठ माना जा रहा है।
पं. भंवरलाल शर्मा का कहना है कि हरतालिका तीज, गणोश चतुर्थी पर सर्वार्थ व अमृत सिद्धि योग में की जाने वाली खरीदी लाभदायक होगी। चल-अचल संपत्ति, भवन, वाहन व जेवर आदि की खरीदी समृद्धि बढ़ाने वाली साबित होगी। पंडितों के अनुसार इसके पूर्व यह योग 1986 में बना था।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Friday, August 21, 2009
महाचतुर्थी का 23 साल बाद दुर्लभ संयोग
महाचतुर्थी का 23 साल बाद दुर्लभ संयोग
2009-08-21T21:04:00+05:30
Common Hindu