Saturday, August 29, 2009

कैमरे लगे तो बढ़ी मंदिर की आमदनी

  • tags: no_tag

    • पटियाला
    • जब से माता श्री काली देवी मंदिर में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, तब से मंदिर में लगभग 3 लाख रुपए की ज्यादा आमदनी हुई है। जिला धर्मार्थ शाखा ने जैसे ही हिंदू संगठनों के साथ डीसी दीपइंदर सिंह की मीटिंग में यह डाटा रखा, त्यों ही कैमरों का विरोध कर रहे हिंदू संगठनों ने अपनी भाषा बदल ली।
    • इस डाटा के साथ एक बात को साफ है कि इससे पहले गोलक के साथ ऐसा कुछ हो रहा था, जो कैमरे लगने के बाद नहीं हो पाया और चढ़ावे में एक दम से लाखों का इजाफा हो गया। विहिप के नेता लखविंदर सरीन ने जब माता की मूर्ति पर कैमरे की बजाय गोलक पर फोकस करने का सुझाव दिया तो सभी ने एक मत होकर इस प्रस्ताव को मान लिया।



      इस प्रस्ताव के मुताबिक अब जो गोलक माता के चरणों के पास है, उसे उठा कर मंदिर दरबार के मेन एंट्रेंस पर रखा जाएगा, उसके ऊपर एक कैमरा फोकस होगा। श्रद्धालु उसमें अपना चढ़ावा डाल कर आगे माता की मूर्ति के पास जाकर माथा टेकेंगे। माता की मूर्ति के पास बैठा पुजारी इस बात का खास ध्यान रखेगा कि कोई भी श्रद्धालु गोलक के बाहर चढ़ावा ना चढ़ाए।