Wednesday, March 10, 2010

भारतीय मूल के नेताओं के वाहन में आग लगाई गई-पड़ोसी देश/एशिया-दुनिया-Navbharat Times

  • tags: no_tag

    • क्वालालंपुर।।
    • एमएचएस यानी मलेशिया हिंदू संगम के अध्यक्ष एस मोहन और उपाध्यक्ष वी कुंडासामी की क्रमश: हुंडई और मर्सिडीज बेंज कार उनके कार्यालय के बाहर खड़ी थी। मोहन और कुंडासामी शनिवार को हुई इस घटना के समय कुछ नेताओं के साथ भवन में मौजूद थे।

      बताया गया कि वाहनों में आग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो लोगों ने लगाई। उन्होंने इन पुरुषों को कारों और भवन के सामने के कपाट पर तीन मोल्तोव कॉकटेल भी फेंकते देखा।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.