Saturday, June 5, 2010

त्यागी: मीडिया में इस खबर पर चर्चा क्यूँ नहीं है???????

  • tags: no_tag

    • हमे मीडिया हर रोज कोई न कोई अफीम की गोली दे रहा है. ५ जून २०१० को २५ पाकिस्तानी आतंकवादी वाघा बोर्डर से छोड़ दिए गए और हम अपनी अपनी पेंट को पकडे हाज्जत के जोर भी नहीं दिखा पाए. खबर यहाँ देखे
      हमे डूब मरना चाहिए की हमे मीडिया विशेष तौर पर टीवी मीडिया आइ पी एल के ललित मोदी में ही उलझाए फिर रही है.
      जागो भाई जागो, बीजेपी जी के श्री रवि शंकर प्रशाद से भी अनुरोध करूँगा सरकार से जवाब क्यों नहीं माँगा गया. उन बहादुर सिपाहियों का क्या जिन्होंने अपने बलिदान देकर इन पाकिस्तानी अतंकवादियो को पकड़ा था. और आज मुस्कराते और हाथ हिलाते देश को टा टा कर रहे है जैसे कोई मेडल जीत कर ले जा रहे है.
    • जय भारत जय भारती.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.