Thursday, May 5, 2011

A BIGGER MALADY: BIOGRAPHY OF ANOTHER CANCER (INC)

A BIGGER MALADY: BIOGRAPHY OF ANOTHER CANCER (INC): "हाल में भारतीय मूल के एक डाक्टर श्री सिद्धार्थ मुखर्जी को 'The Emperor of All Maladies: A Biography on Cancer' नाम से एक Non Fiction पुस्तक लिखने पर पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया। इस पुस्तक में लेखक ने कैन्सर की आत्मकथा यानि इस बीमारी के इतिहास व मनुष्य के इस से जूझने की शिद्दत को चित्रित किया है।
भारत में इस शारीरिक कैन्सर से भी बड़ी विपदा है जिससे भारतीयों को नित जूझना पड़ता है। वह है INC यानि Indian National Cancer.
भारत के सन्दर्भ में इस राष्ट्रीय कैन्सर की आत्मकथा लिखने की नितान्त आवश्यकता है। भारत का राष्ट्रीय कैन्सर यानि वह कर्कट रोग जो भारत में ठीक कैन्सर की कोशिकाओं की भांति अनियन्त्रित रुप से निरन्तर फैल रहा है, और किसी भी अन्य प्रकार के शारीरिक कैन्सर से कहीं अधिक घातक है।