आपका भविष्य आपके हाथ में है?
क्या आपके विचार आपका भविष्य बदल सकते है?
सच यह है कि किसी भी विषय पर मनुष्य का नजरिया उसके वर्तमान को दिशा देता है, और यह उसके भविष्य को रूप देता है और इस तरह उसका नजरिया वाकई में उसके अनजाने उसके भविष्य को प्रभावित करता है.
दुनियां के सफल वैज्ञानिक, वकील, व्यापारी, डाक्टर, इंजिनियर, संगीतज्ञ, कलाकार आदि के जीवन को ही देख लीजिये. दस में सिर्फ दो मिलेंगे जो हर तरह से सुविधासंपन्न थे. बाकि आठ के समक्ष निराशा ही निराशा थी. अभाव ही अभाव था. लेकिन कुंठित होने, निराश होने, मैदान छोडने के बदले वे सकारात्मक नजरिये से कार्य करते रहे. एक दिन सफलता उनके चरणों में आ गिरी.
आपका भविष्य वाकई में आप के हाथ में है. आज से जरा हर कार्य को सकारात्मक नजरिये से देखना शुरू कीजिये, और छ: महीने के बाद देखिये कि कितना फरक पड गया है.