भारतीय सीमा, पाक स्टेशन, निर्माण चीन का
आलोक तोमर डेटलाइन इंडिया
चीन के इरादे भारत को ले कर ठीक नहीं है। राजस्थान के पास पाकिस्तानी सीमा पर जीरो लैंड पर पाकिस्तान एक रेलवे स्टेशन बना रहा है और यह संयोग भर नहीं हो सकता कि इस रेलवे स्टेशन बनाने का ठेका चीन की सरकारी निर्माण कंपनी को दिया गया है।