Thursday, June 4, 2009

अक्सर भारत आता था फ्रांस का अभागा विमान


आलोक तोमर डेटलाइन इंडिया
एयर फ्रांस की जो उड़ान प्रशांत महासागर के ऊपर उड़ते हुए गायब हो गई है वह नियमित तौर पर बेंगलौर से पेरिस के बीच उड़ती थी और पिछले सप्ताह में दो बार बेंगलोर से उड़ान भर चुकी थी जो उड़ान कार्यक्रम तय किया गया था उसके अनुसार आज उसे बेंगलौर से उड़ना था। दो सौ एक टिकटों की बिक्री हो चुकी है। एयर फ्रांस वैकल्पिक उड़ान भेज रही है।