Sunday, July 26, 2009

आक्रोश,चक्काजाम,बाजार बंद

  • tags: no_tag

    • कस्बे में शुक्रवार रात्रि गौवंश की मौत से शनिवार को तनाव फैल गया। विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता पीलीबंगा-सूरतगढ़ मार्ग पर एकत्रित हो गए। बाद में लोगों ने चक्काजाम कर दिया। मौके पर पुलिस के साथ आक्रोशित लोगों की तकरार हो गई।



      व्यापार मंडल, शिक्षण समिति, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल तथा कस्बे के विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। थाना प्रभारी गोविंदराम मेघवाल व एएसआई बनवारीलाल सिहाग मौके पर पहुंचे।



      लोगों ने गौवंश की मौत के लिए दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की तो थाना प्रभारी ने गौवंश की हत्या न मानकर दुर्घटना होना बताया। इससे लोगों का आक्रोश फूट गया।