-
त्यागी: हे हिन्दू! तो जाग चूका बाकि जाग रहे है!!!!!!!!!!!!!
- हिन्दू! तू ही मानव हे बाकि बनने है!!!!!!!!!!!!!.तो दोस्तों अपने आस पास की समस्याओ पर गौर फरमाओ तो देखो गे की कुछ एक समस्या ए़सी है जिनकी जड़ में हिंदू विरोध ही है। जैसे की समस्या ग्लोबल वार्मिंग की ही लेलो। हिंदू सनातन काल से पेड़, नदी, सरोवर, और असंख्य प्राकर्तिक चीजो की पूजा करता आ रहा है। परन्तु उसकी हंसी उडाई जाती रही है. मैं आज दावे और गर्व के साथ कहेता हूँ की दुनिया के जितने भी समुदाये है यह जान ले की जान बचानी है तो हिन्दू धर्म को समझो. और एक बात मैं उन नाटकशाला के कलाबाजो को भी बता देना चाहता हूँ जो हर दम हिन्दू के विरोध में अपनी उर्जा का विनाश करते रहते है की हिन्दू ही एक मात्र धरम है बाकि सभी पंथ है.
- क्योंकि अंत में तो सभी को शांति चाहिए. आप नहीं देखते पैसे से भरे अमरीकी लोग नेपाल और हिंदुस्तान के आश्रमों में पड़े हुए है वो पागलो की तरह शांति की खोज कर रहे है. यदि माइकल जैकसन इसलाम नहीं स्वीकारता तो वो भी आज किसी आश्रम से हिन्दू जीवन पद्वति सीखकर अपने को चाहे तो रिचर्ड गैर की तरह नहीं तो कैट विंसेट की तरह शांति से जीवन बीता रहा होता. क्योंकि माइकल जैकसन भी अंत में "क्या करू? " का शिकार होगया. हिन्दू जीवन पद्वति ही मनुष्य को आर्थिक चमौत्कर्ष के बाद बताती है की अब क्या आपको करना चाहिए।
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Friday, August 7, 2009
त्यागी: हे हिन्दू! तो जाग चूका बाकि जाग रहे है!!!!!!!!!!!!!
Comments

Post a new comment
Comments by IntenseDebate
त्यागी: हे हिन्दू! तो जाग चूका बाकि जाग रहे है!!!!!!!!!!!!!
2009-08-07T22:09:00+05:30
Common Hindu