Saturday, August 22, 2009

चीन की मंशा भारत को कमजोर करना : योगी आदित्यनाथ :: सहारा समय

  • tags: no_tag

    • हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय संयोजक और भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने यहां कहा कि चीन भारत को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटकर कमजोर करना चाहता है ।

      योगी ने दिगंबर अखाड़े में पत्रकारों से बातचीत के दौरान आरोप लगाया कि देश में बढ़ती नक्सलवादी हिंसा इस्लाम और इसाईयत के साथ मिलकर कम्यूनिस्ट ताकतों की साजिश का नतीजा है । उनका कहना था कि नेपाल के माओवादियों ने भारत के नक्सलवादियों के साथ गठजोड़ कर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (माओवादी) नामक नया संगठन बनाया है और अब वे अपनी गतिविधियों के लिए रणनीति बना रहे हैं ।
    • फैजाबाद