Tuesday, August 4, 2009

Raksha Bandhan Wishes | Sangh Parivar

  • tags: no_tag


    • शुद्ध सात्विक प्रेम अपने कार्य का आधार हैं |

       

      राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने पारंपारिक त्यॉहारोंको सामाजिक आशय देना का प्रयास कर समाज को एक सुत्र में बांधना चाहता हैं. जैसे बहन भाईको राखी के बंधनमें बांधकर अपने कर्तव्यका स्मरण कर देती हैं उसी प्रकार हम रक्षाबंधनके इस पावन पर्व पर एक दुसरे को अपने सामाजिक दायित्वका बोध करनेका प्रयास करते हैं.  जिस प्रकार फुलोंकी माला एक रहनेके लिये अखंडित सुत्रकी आवश्यकता होती हैं उसी प्रकार हर समाजको जोडनेवाला एक अंतस्थ सुत्र विद्यमान होता है. संघ की दृष्टीसे 'हिंदुत्वके सुत्रसे अपना समाज अनादि कालसे जुडा हुआ है. इसी सुत्रको पुनःप्रस्थापित करने हेतु हम सब मिलकर कार्यरत होनेका आज संकल्प करें.

      Link For Hindi Greeting Card:-  http://www.geocities.com/contact2ar/RKBDN_hindi.html