Sunday, September 20, 2009

लंगूर मेले में उमड़ा जनसैलाब

  • tags: no_tag

    • उत्तर भारत के प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ श्री दुग्र्याणा मंदिर में देश के एकमात्र ऐतिहासिक व धार्मिक 'लंगूर मेले' में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पांच हजार लंगूरों के साथ पहुंचे उनके अभिभावक व रिश्तेदारों ने पूजा-अर्चना करने के बाद ऐतिहासिक बड़ा हनुमान मंदिर में कई घंटों में पंक्तियों में खड़े होकर 'लंगूर' को माथा टिका कर मन्नत पूरी की। दक्षिण अफ्रीका, लंदन, कनाडा व अमेरिका के कई हिंदू परिवार भी अपने बच्चों को लंगूर बनाने के लिए श्री दुग्र्याणा तीर्थ पहुंचे हुए थे। इन देशों से विशेष रूप से आए बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि उनकी जड़ें आज भी गुरु नगरी के साथ जुड़ी हुई हैं। घर में बेटा पैदा हो, इसके लिए उन्होंने लंदन में बैठ कर ही भगवान श्री हनुमान जी का ध्यान कर मन्नत मांगी थी, जो पूरी हो गई है।
    • अशोक नीर, अमृतसर

Comments

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
There are no comments posted yet. Be the first one!

Post a new comment

Comments by