Sunday, September 20, 2009

विहिप ने शुरू किया वेब टीवी :: सहारा समय

  • tags: no_tag

    • विश्व हिंदू परिषद ने आज वेब टीवी शुरू किया जिसका मकसद सहिष्णु धर्म के रूप में हिंदूवाद का प्रचार करना करना होगा। इसमें हिंदू धर्म को प्रेम का पाठ पढ़ाने वाले धर्म के रूप में प्रचारित किया जाएगा और इसके जरिए उन लोगों के दुष्प्रचार का जवाब दिया जाएगा जो हिंदू धर्म को नफरत फैलाने वाले धर्म के रूप में प्रचारित करते हैं ।
      वेब टीवी www.vhtv.in का उद्घाटन आज विहिप के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंघल ने किया । इस परियोजना के प्रमुख श्याम ने यहां संवाददाताओं को बताया कि यह टीवी चैनल दीवाली तक पूरी तरह चालू हो जाएगा।