Sunday, October 18, 2009

हिन्दू संगठन जांच में सहयोग को तैयार - Desh - LiveHindustan.com

  • tags: no_tag

    • गोवा में शुक्रवार रात एक स्कूटर में हुए विस्फोट में कथित रुप से शामिल हिंदू संगठन सनातन संस्था ने शनिवार को कहा कि संगठन इस विस्फोट के मामले में जांच में सहयोग देने के लिए तैयार है।

      संस्था ने पणजी में जारी विज्ञप्ति में मीडिया पर आरोप लगाया है कि उसने संस्था को विस्फोट में शामिल बताकर एक धार्मिक संगठन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है।