Friday, October 23, 2009

visfot.com । विस्फोट.कॉम - नेताजी से जुड़ी हर जानकारी सार्वजनिक करने का आदेश

  • tags: no_tag

    image
      • जर्मनी में सुभाष चंद्र बोस
      अगर गृह मंत्रालय ने अब कोई आनाकानी नहीं की तो नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मौत से जुड़ी कई सारी अहम जानकारियां सार्वजनिक हो सकती हैं. मुख्य सूचना आयुक्त ने गृहमंत्रालय को आदेश दिया है कि नेताजी की मौत से जुड़ी जो भी जानकारी केन्द्रीय गृहमंत्रालय के पास उपलब्ध है उसे सार्वजनिक करे।
    • मुख्य सूचना आयुक्त ने यह आदेश/नोटिस एक निजी कंपनी के कर्मचारी चंद्रचूड़ घोस द्वारा दाखिल याचिका पर दिया है. चंद्रचूड़ घोस ने 34 महीने पहले आरटीआई के जरिये यह मांग की थी कि नेताजी से जुड़ी जो भी जानकारी मुखर्जी आयोग ने जुटायी थी उसे सार्वजनिक किया जाना चाहिए.