Sunday, November 8, 2009

गृहमंत्री पर बरसे, रामदेव का किया बचाव

  • tags: no_tag

    • मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल फजल अली का एक उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में उज्जैन कुंभ के दौरान क्षिप्रा नदी में स्नान किया था और अपने पूर्वजों का तर्पण किया था। तत्समय पत्रकारों के एक सवाल पर फजले अली ने कहा था कि सबसे पहले वह मस्जिद में गये और नमाज पढ़ा, फिर 300 साल पहले तक के पूर्वजों को याद करने कब्रिस्तान में गये और अब तीन हजार साल पहले के पूर्वजों के लिए यहां तर्पण कर रहे हैं।
    • गोरक्षपीठ के उत्ताराधिकारीव सांसद योगी आदित्यनाथ ने भी बिना नाम लिये स्वामी रामदेव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वंदेमातरम् पर एतराज जताने वालों के साथ बैठकर देशप्रेम की बात नहीं की जा सकती।