Thursday, November 26, 2009

भाईचारे की मिसाल बना गांव भंगू

  • tags: no_tag

    • प्रमोद कुमार रोड़ी
    • एक दूजे के प्रति सम्मान, स्नेह और सौहार्द की जीती जागती तस्वीर इन दिनों जिले के गांव भंगू में देखी जा सकती है जहां गांव के हिंदू व सिख समुदाय के लोग मिलकर गांव के श्रीगुरुद्वारा साहिब के परिसर के भीतर ही गुरुद्वारे के एक भाग का निर्माण करने में जुटे हैं।
    • ग्रामीण इस बात पर एकमत हैं कि इस गुरुद्वारे को बनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी, किसी अन्य गांव अथवा संस्था से किसी प्रकार का सहयोग नहीं लिया जाएगा। गांव के किसान इसके निर्माण में प्रति एकड़ 200 रुपए छमाही फसल पर देंगे जबकि अन्य वर्ग के लोग श्रद्धानुसार आर्थिक सहयोग करेंगे। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा अपने स्तर पर दिए गए 15 लाख रुपए के आर्थिक योगदान के बूते पर इस गुरुद्वारे की चारदीवारी का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

Comment (1)

Loading... Logging you in...
  • Logged in as
Mukesh Ambani Son Wedding Card Design Video https://www.youtube.com/watch?v=ydo_JYNM9D0

Post a new comment

Comments by