-
आटो समस्या के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन
-
शहर में अव्यवस्थित आटो की समस्या पर बुधवार अखिल भारतीय हिंदू सुरक्षा समीति ने जसपाल भट्टी स्टाइल में कटाक्ष किया। समीति के सदस्य सड़क के किनारे एक तंबू गाड़कर आटो के लिए फाइनेंस आफिस खोलकर बैठ गए।
उनका कहना था कि उनकी कंपनी की ओर से लुधियाना के बेरोजगार युवकों को आटो लेकर दिए जाएंगे। क्योंकि शहर में आटो चलाने के लिए किसी लाइसेंस या परमिट की जरूरत नहीं पड़ती। जिस व्यक्ति की मासिक आय दो हजार रुपये होगी, उसे कंपनी आटो फाइनेंस करेगी।
उनकी कंपनी के आटो का नाम डॉन होगा, जिसे चलाने वाले को लुधियाना के बेस्ट नागरिक के अवार्ड से भी नवाजा जाएगा। असल में यह प्रदर्शन समीति की ओर से शहर में आटो से प्रदूषण, सड़क जाम व अन्य समस्याओं की तरफ प्रशासन का ध्यान दिलाने के लिए किया गया था।
- लुधियाना
-
!! समर्थ हिन्दु, समर्थ हिन्दुस्थान !!;........................!! समर्थ हिन्दुस्थान, समर्थ विश्व !!............................ All the posts on this blog are re-postings and post headings point towards the actual posts.
Thursday, November 26, 2009
आटो समस्या के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन
आटो समस्या के खिलाफ अनोखे अंदाज में प्रदर्शन
2009-11-26T20:52:00+05:30
Common Hindu