Sunday, November 29, 2009

पाकिस्तानी करते हैं हिंदू डॉक्टरों पर विश्वास

  • tags: no_tag

    • पाकिस्तानी नागरिक हिंदू डॉक्टरों को ज्यादा पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि हिंदू डॉक्टर ज्यादा काबिल और पेशे के प्रति ईमानदार हैं। यह बात पाकिस्तान की यात्रा से लौटे जीवन प्रबंधन गुरु पं. विजयशंकर मेहता ने शनिवार को मीडिया से कही।

      उन्होंने बताया 11 दिनी यात्रा में उन्होंने हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, महाभारत और जीवन प्रबंधन पर 13 व्याख्यान दिए। संत शदारामजी की 301वीं जन्मतिथि पर शदाणी दरबार के नौवें पीठाधीश्वर युधिष्ठिरलालजी के नेतृत्व में यह यात्रा आयोजित की गई थी।
    indore