Sunday, November 1, 2009

Pratahkal - दो गुटों में पथराव के बाद तनाव, बाजार बंद कराये

  • tags: no_tag

    • भीलवाड़ा
    • पुरानी धानमण्डी में क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने देखते ही देखते साम्प्रदायिकता क ा रूप ले लिया और कुछ असामाजिक तत्वों ने इसी दौरान रोड़ लाइटें भी नियोजित तरीके से बन्द कर दी जिससे माहौल बिगड़ गया।
    • उधर कल की घटना के विरोध में आज हिन्दू संगठनों ने पुराने शहर के बाजार बन्द करवा दिये और जुलूस के रूप में कोतवाली पहुंचे जहां उन्होंने एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक के नाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दिया जिसमें कल रात एक सम्प्रदाय विशेष के युवकों द्वारा मनोज कसारा के साथ मारपीट करने, धानमण्डी चौक में पथराव करने के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन में पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए तत्काल काबू पाने के लिए बधाई भी दी।
    • विश्व हिन्दू परिषद के सुरेश गोयल ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि देर रात तक पुराने शहर में बैठे रहने वाले असामाजिक तत्वों पर रोक लगायें। इसी के साथ उन्होंने दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर गिरफ्तारियां नहीं हुई तो आन्दोलन को तेज किया जा सकता है।