Thursday, December 17, 2009

संघ कार्यकर्ता की हत्या से प्रतापगढ़ जिले में तनाव

  • tags: no_tag

    • चितौडगढ़
    • राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के अरनोद क्षेत्र में बुधवार रात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की गोली मार कर हुई हत्या के बाद हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज जिला मुख्यालय और उपखंड मुख्यालय में तनाव के हालात उत्पन्न हो गए।

      ज्ञातव्य है कि अरनोद थाना क्षेत्र के गांव डोराना मे खेत पर रहने वाले संघ कार्यकर्ता बद्रीदास (40) को कल मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
    • जिला पुलिस अधीक्षक रविकांत मितल ने बताया कि गोली चलाने वाले दो बदमाश डोराना निवासी तौहिद खां एवं मोईन खां को नामजद कर इनकी तलाश में पुलिस दल भेजे गए हैं।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.