Wednesday, December 16, 2009

आनंद मैरिज एक्ट लागू करे सरकार : मक्कड़

  • tags: no_tag

    • अमृतसर एसजीपीसी के अध्यक्ष जत्थेदार अवतार सिंह मक्कड़ ने केंद्र सरकार से मांग की है कि वह सिखों की शादी का कानून 'आनंद मैरिज एक्ट' को तुरंत लागू करे। यह एक्ट वर्ष 1908 में अंग्रेजों ने पास किया था लेकिन अभी तक इसे लागू नहीं किया गया। इस कारण सिखों की शादियां हिंदू मैरिज एक्ट के अनुसार रजिस्टर्ड की जा रही हैं। आनंद मैरिज एक्ट को लागू करवाने के लिए एसजीपीसी सिख संगठनों व कानून विशेषज्ञों के साथ बातचीत कर मामला केंद्र सरकार के दरबार में लेकर जाएगी। जत्थेदार मक्कड़ फतेहगढ़ साहिब में आयोजित एसजीपीसी कार्यकारिणी बैठक को संबोधित कर रहे थे।

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.