-
"शर्मनिरपेक्ष" समाचार: पुतिन ने पत्रकारों को “खतना” करवाने हेतु आमंत्रित किया…
- जी-8 सम्मेलन के दौरान एक पत्रकार वार्ता में ब्लैक-बेल्टधारी रूसी राष्ट्रपति ने एक पत्रकार को मॉस्को आकर “खतना” करवाने की सलाह दे डाली…। जब पत्रकार वार्ता में एक पत्रकार ने (शायद NDTV टाइप का होगा) पुतिन से पूछा कि चेचन्या में मुस्लिम आतंकवादियों के खिलाफ़ चल रहे अभियान में आम नागरिक भी हताहत होंगे, इस सम्बन्ध में आप क्या कहना चाहते हैं… तब बड़े ही शान्त अन्दाज़ में रूसी राष्ट्रपति ने उपस्थित सभी पत्रकारों से कहा – “जिस किसी को भी इस बात में शंका हो, वह मॉस्को आकर स्पेशलिस्टों से अपना “खतना” करवा ले, मैं इस बात की गारण्टी लूंगा कि ऑपरेशन ऐसा किया जाये कि दोबारा उस जगह कुछ न उग सके…”। उनकी इस बात पर सभागार में सन्नाटा छा गया… यू-ट्यूब पर जारी दो मिनट के इस वीडियो को देखें…
http://www.youtube.com/watch?v=-S1ZfjZmjgA
काश कोई भारतीय नेता “चम्पू टाइप के सेकुलर भारतीय पत्रकारों” को ऐसी नसीहत दे पाता…। मुझे लगता है कि नरेन्द्र मोदी और बाल ठाकरे से शायद इसीलिये पत्रकार दूर रहते हैं… कहीं ऐसा न हो कि……………
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.