-
Pratahkal - संघ की ताकत दिखेगी गिनीज बुक में
- - गौरक्षा के लिए १० करोड़ लोगों के दस्तखत वाला ज्ञापन राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा
- - दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा ज्ञापन
- संतों की अगुवाई में 108 दिन चली विश्व मंगल गो ग्राम यात्रा के दौरान दस करोड़ लोगों से गो रक्षा के लिए कराए गए हस्ताक्षरों वाला ज्ञापन 31 जनवरी को राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा। यह अब तक दुनिया का सबसे बड़ा ज्ञापन माना जा रहा है। इस यात्रा और ज्ञापन को सबसे बड़े अभियान के तौर पर गिनीज बुक में दर्ज कराने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने तैयारी शुरू कर दी है।
दिल्ली के रामलीला मैदान में 31 जनवरी को देश के प्रमुख साधू-संत लाखों लोगों को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में बौद्ध, मुसलिम और ईसाई धर्म गुरूओं को भी बुलाया गया है। इस मौके पर श्री श्री रविशंकर गुरूजी, योग गुरू बाबा रामदेव, शंकराचार्य जयेन्द्र सरस्वती, गायत्री परिवार के डा. प्रणव पंड्या, गोकर्ण पीठाधीश्वर शंकराचार्य राघवेश्वर भारती महाराज, मुरारी बापू, नवबौद्ध संत भदंत राहुल, आचार्य महासभा के अध्यक्ष स्वामी दयानंद सरस्वती आदि मौजूद रहेंगे। संघ के पूर्व सरसंघचालक कुप्प सी सुदर्शन और विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष अशोक सिंहल भी रैली को संबोधित करेंगे।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.