-
मंदिर जा रही युवती का अपहरण, केस
- बरनाला के जंडावाला मार्ग स्थित एक घनी आबादी वाली कालोनी में कुछ माह पहले ही आकर रहने लगे एक परिवार की २१/२२ वर्षीय लड़की मेघा (बदला हुआ नाम) के अपहरण की चर्चाएं छिड़ गईं। बताया गया था कि लड़की घर के सामने स्थित मंदिर में जलाभिषेक करने निकली थी। लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। किसी पड़ोसी के लड़के ने लोगों को बताया कि वह सुबह स्नान घर में था। उसने किसी लड़की की बचाओ-बचाओ की चीख-पुकार सुनी थी।
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.