Wednesday, February 17, 2010

Jagran - Yahoo! India - श्री दुग्र्याणा तीर्थ प्रस्तावित मास्टर प्लान में शामिल

  • tags: no_tag

    • उत्तर भारत के प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ श्री दुग्र्याणा मंदिर को भी गुरु नगरी के प्रस्तावित मास्टर प्लान में शामिल कर लिया गया है। वर्ष 2009-2031 तक बनने वाले प्रस्तावित मास्टर प्लान में श्री दुग्र्याणा तीर्थ मंदिर की अनदेखी की गयी थी। दैनिक जागरण द्वारा इस संदर्भ में जिला प्रशासन व मास्टर प्लान तैयार कर रही साई कंसलटेंट कंपनी का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया था।
    • अमृतसर

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.