Monday, February 22, 2010

Hindi News - नेपाल: राजशाही, हिंदू धर्म को लागू करने की मांग तेज Josh18.in.com

  • tags: no_tag

    • काठमांडू
    • नेपाल की राजधानी काठमांडू में सोमवार को राजशाही और हिंदू धर्म को फिर से लागू करने की मांग तेज हो गई है। इस मांग को लेकर पूर्व नरेश ज्ञानेन्द्र के समर्थकों की ओर से बंद का आह्वान किया गया, जिसके दौरान पुलिस ने 100 से अधिक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया। प्रदर्शनकारियों में एक पूर्व मंत्री भी शामिल है।
    • प्रजातंत्र पार्टी के नेताओं ने दावा किया कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन के बावजूद उनके 600 से अधिक नेताओं और समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

       

      बंद की वजह से काठमांडू में यातयात व्यवस्था चरमरा गई। इसके अलावा सभी शैक्षणिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे।


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.