Tuesday, February 9, 2010

Jagran - Yahoo! India - सब कुछ झुका-झुका सा है हुमा के शैवपीठ में

  • tags: no_tag

    • महानदी तट पर बसे एक छोटे से गांव हुमाका शैवपीठरोम के पीसा की झुकी मीनार से कम आश्चर्यजनक नहीं। विमलेश्वरबाबा के नाम से प्रसिद्ध इस शैवपीठमें सब कुछ झुका-झुका सा नजर आता है। इसे हुमाव्रकमंदिर के नाम से जाना जाता है। हुमामें स्थित यह वक्र शिव मंदिर शायद भारत का एकमात्र मंदिर हैं, जिसका गुंबद तो सीधा है, लेकिन किसी भी दिशा से देखने पर यह झुका हुआ दिखाई देता है। यहां नदी में कुडोमछली भी दर्शनार्थियोंके आकर्षण की केंद्र हैं। विमलेश्वरबाबा का मंदिर किसी भी कोण से देखने पर एक ओर झुका नजर आता है। मंदिर की इस खास विशेषता को देखने दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं और शैवपीठपरिसर में सब कुछ झुका-झुका देखकर चकित हो जाते हैं।
    • संबलपुर [राधेश्याम वर्मा]

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.