-
भारतीय मूल के मलेशियाई सांसद से कहा, पत्नी को तलाक दो - Oneindia Hindi
- चीनी मीडिया ने शनिवार को कहा कि प्रतिबंधित संगठन हिंदू राइट्स एक्शन फ्रंट (हिंद्राफ) की वजह से चर्चा में आए मनोहरन को धमकी दी गई है कि यदि उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनकी पत्नी की अभद्र वीडियो क्लिप इंटरनेट पर डाल दी जाएगी, जिसमें वह किसी अज्ञात पुरुष के साथ है।
- बताया जाता है कि कथित वीडियो उस समय बनाया गया था जब मनोहरन राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत जेल में थे। मलेशिया के 15 लाख तमिल हिंदुओं की समस्याओं को उठाने के लिए सरकार के खिलाफ सभा करने के आरोप में उन पर एनएसए लगा दिया गया था
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.