Wednesday, March 24, 2010

BBC Hindi - भारत और पड़ोस - पाकिस्तान में दलित हिंदू का सम्मान

  • tags: no_tag

    • सिंध के राज्यपाल डॉक्टर इशरतुल इबाद ने कराची में आयोजित एक सरकारी आयोजन में राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी की ओर से पाकिस्तानी की सामाजिक संस्था थर्दीप रुरल डेवेलोप्मेंट प्रोग्राम के प्रमुख डॉक्टर सोनो खांघराणी को "तमग़-ए-इम्तियाज़" यानी श्रेष्ठता का पदक दिया.

      सामाजिक क्षेत्र में उन की सेवाओं को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह पुरस्कार दिया है और वे पिछले कई वर्षों से सिंध प्रांत में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्रों में काम कर रहे हैं.

डॉक्टर सोनो खांघराणी
  • वो भारत और अमरीका सहित कई देशों की यात्रा कर चुके हैं और अनुसूचित जाति की संस्था अंतरराष्ट्रीय दलित एकता नेटवर्क के सदस्य भी हैं.


Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.