Friday, April 23, 2010

steps to second partition: Muslims attack tribal villages in bengal...where are our secularists?

  • tags: no_tag

    • पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में मुसलमानों और आदिवासियों के बीच भड़की हिंसा में कई घरों को आग लगा दी गई है.

      पुलिस का कहना है कि एक मुसलमान व्यावसायी की हत्या से नाराज़ मुसलमानों ने गुरुवार की सुबह मोहम्मद बाज़ार इलाक़े के तीन जनजातीय गाँवों पर हमला कर दिया.

      एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुसलमानों की उग्र भीड़ ने तीन गाँवों में कम से कम 50 घरों में आग लगा दी.
    • स्थानीय ग़ैर सरकारी संस्था के प्रमुख कुणाल देब ने आरोप लगाया है कि खान मालिक मुसलमानों को आदिवासियों के ख़िलाफ़ भड़का रहे हैं ताकि वे अपना ग़ैर क़ानूनी काम शुरू कर सकें.

      कुणाल देब ने बीबीसी के साथ बातचीत में कहा कि खान मालिक ये भी ग़लत आरोप लगा रहे हैं कि आदिवासियों को माओवादियों का समर्थन मिल रहा है.

      उन्होंने कहा, "खान मालिक चाहते हैं कि पुलिस आदिवासियों को प्रताड़ित करे ताकि आदिवासी अपना अभियान वापस ले लें."

      ग़ैर क़ानूनी खनन को लेकर आदिवासियों का विरोध दशकों पुराना है.

Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.