-
‘लंगरों पर टैक्स लगा तो जला देंगे सारी बसें’
- जालंधर
-
हिंदू संगठनों ने जम्मू कश्मीर सरकार को चेतावनी दी है कि अगर उसने अमरनाथ यात्रा के दौरान लगाये जाने वाले हिंदू संगठनों के लंगरों पर टैक्स लगाने सम्बंधी अपना फ्सैला वापस नहीं लिया तो जम्मू कश्मीर सड़क परिवहन निगम की बसों को फ्कूं दिया जाएगा।
जिलाधीश प्रियंका भारती को दिए गए एक ज्ञापन में हिंदू जागृति मंच के प्रधान मंदीप बख्शी और भाजपा पार्षद कमल शर्मा ने यह भी चेतावनी दी है कि पाकिस्तान से दिल्ली जाने वाली बस सदा ए सरहिंद को भी नहीं बख्शा जायेगा।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.