-
stones that changing in image 052010104324310180 - khaskhabar
- जयपुर
- यदि घर में रखे पत्थर स्वत: ही कोई आकृति लेने लगें तो क्या आप विश्वास करेंगे। आम तौर पर हर किसी का जवाब होगा- यह संभव नहीं है। विज्ञान तो कतई विश्वास नहीं करेगा। मगर शहर के एक श्रद्धालु की बात पर विश्वास करें तो उसके घर में रखे साधारण-से तीन पत्थर स्वत: ही कुछ धार्मिक प्रतीकों की आकृतियां ले रहे हैं। इनमें जो आकृतियां उभर रही हैं, वे गणेशजी, हनुमानजी और मां दुर्गा के रूप में दिखाई देती हैं। इनमें गणेशजी की आकृति तो स्पष्ट दिखाई देती हैं।
- वैसे हिंदू मान्यता है कि यदि अपने ईष्टदेव में दृढ़ आस्था, समर्पण और भक्ति हो तो पत्थर भी बोलने लगते हैं।
- अरविंद चौधरी कहते हैं कि जून 2009 में मित्रमंडली के साथ अमरनाथ यात्रा पर गए थे, लौटते समय कटरा में बाण गंगा से ये तीन पत्थर उठाकर लाए थे। उनके मुताबिक, आम यात्री बाण गंगा से तीन पत्थर लेकर आते हैं और उन्हें अपने पूजास्थल में लाकर रखते हैं। उन्हें लाने से एक दिन पहले उनका आ±वान करना प़डता है। अरविंद चौधरी भी इसी मान्यता के अनुसार ये तीनों पत्थर वहां से उठाकर लाए थे। बाद उनकी प्राण प्रतिष्ठा कराकर अपने पूजा स्थल में रखा था। वैसे देखने में ये पत्थर साधारण एवं बेडौल-से हैं।
-
Posted from Diigo. The rest of my favorite links are here.